

कोलकाता : महानगर में एक बस के अंदर धक्का-मुक्की के दौरान आभूषण कारीगर के बैग से 436 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिये गये। घटना को लेकर बरानगर के रहनेवाले रंजीत सामंत ने गिरीश पार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी है। चोरी हुए आभूषण की कीमत बाजार में 50 लाख रुपये है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बरानगर के रहनेवाले रंजीत सामंत पेशे से स्वर्ण आभूषण के कारीगर हैं और ग्राहकों से सोना लेकर आभूषण तैयार कर डिलीवरी चालान के माध्यम से वापस करते हैं। शिकायत के अनुसार 17 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे वे तैयार किये गये 436 ग्राम सोने के आभूषण अपने डीलर की चित्तरंजन एवेन्यू स्थित दुकान पहुंचाने के लिए बस से यात्रा कर रहे थे।
गिरीश पार्क के राम मंदिर स्टॉपेज से उतरते समय गेट पर अचानक भीड़भाड़ और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गयी। भीड़ के धक्कों के बाद उन्होंने महसूस किया कि उनके बैग का वजन सामान्य नहीं लग रहा है। दुकान पहुंचकर जब उन्होंने सभी के सामने अपना बैग खोला, तो यह पता चला कि बैग में रखे तैयार किये गये सोने के आभूषण चोरी हो चुके हैं। चोरी हुए आभूषण का वजन 436 ग्राम है।
घटना से सदमे में आये रंजीत सामंत दुकान में ही अस्वस्थ होकर लेट गये। कुछ समय बाद उन्होंने खुद को संभाला और तत्काल स्थानीय थाना पहुंचे। आरोप है कि उस दिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की और कोई कार्रवाई भी नहीं की। अब उन्होंने दोबारा निवेदन करते हुए पुलिस से इस चोरी के मामले में उचित कार्रवाई शुरू करने की मांग की है।
शिकायत के साथ उन्होंने आधार कार्ड की प्रति, डिलीवरी चालान बुक की प्रति और संबंधित रसीदें संलग्न की हैं। पीड़ित कारीगर ने इस मामले की एक प्रति डिटेक्टिव विभाग, लालबाजार को भी भेजी है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते पुलिस मामले की जांच कर रही हैै।