प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को बालुरघाट में भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार पर जोरदार हमला बोला। हाल ही में दिल्ली में सुकांत का एक फैशन शो में रैम्प वॉक को लेकर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “आपको रैम्प पर चलने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सेवा के लिए चुना गया था। आपका रिपोर्ट कार्ड कहां है? दक्षिण दिनाजपुर के लिए आपने क्या किया?”
यह बयान उस वक्त आया जब अभिषेक बनर्जी महाराष्ट्र में ‘बांग्लादेशी’ के संदेह में गिरफ्तार किए गए बालुरघाट के दो प्रवासी मजदूर असित सरकार और गौतम बर्मन के घर पहुंचे। दोनों मजदूरों ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस और अभिषेक बनर्जी की पहल से ही वे सात महीने बाद जेल से रिहा हो सके। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल का आभार जताया। अभिषेक ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद सुकांत मजुमदार ने इन मजदूरों के लिए कोई पहल नहीं की।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, अगर बांग्ला बोलने से कोई बांग्लादेशी हो जाता है, तो सुकांत मजुमदार भी बांग्लादेशी हुए। उन्होंने सवाल उठाया कि अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के जेल में होने पर भी सांसद ने जिम्मेदारी क्यों नहीं निभाई। इस मौके पर स्थानीय भाजपा नेता पुलक चक्रवर्ती भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि सुकांत मजुमदार से कई बार मिलने के बावजूद कोई ठोस मदद नहीं मिली। अभिषेक ने भाजपा को ‘स्टॉपेज मंत्री’ बताते हुए कहा कि केवल ट्रेन स्टॉपेज नहीं, बल्कि लोगों के संकट में साथ खड़ा होना ही असली राजनीति है।
अभिषेक ने कहा, बंगाल में जीत न पाने के कारण SIR के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। अभिषेक ने पूछा कि इस वजह से दो महीनों में 65 लोगों की मौत की जिम्मेदारी किसकी है? इसके बाद अभिषेक ने इटाहार में रोड शो किया। उन्होंने गाड़ी की छत पर चढ़कर भाजपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, भाजपा को सिर्फ चुनाव में हराना ही काफी नहीं है, उसे बूथों से भी उखाड़ फेंकना होगा।