कोलकाता : महानगर में गर्मी के कारण सड़क पर बैठकर हवा खा रहे एक भाजपा कर्मी पर लोहे के रॉड और रिवॉल्वर की बट से हमला किया गया। घटना गुरुवार की रात फूलबागान थानांतर्गत कादापाड़ा इलाके की है। घायल युवक का नाम इंद्र यादव है। उसे अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। आरोप है कि हमले में युवक का पैर टूट गया था। पुलिस ने हमला करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शिवम कुमार राम, राधे यादव और राजा ठाकुर हैं।क्या है पूरा मामलास्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात जब गर्मी के कारण इंद्र घर के बाहर निकला तो उसके ऊपर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि उसके ऊपर लोहे के रॉड और रिवॉल्वर की बट से हमला किया गया। युवक की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे । इस बीच हमलावर वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को उद्धार कर एनआरएस अस्पताल में पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि युवक के पैर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पूरे शरीर में चोट के निशान हैं। बाद में परिजनों ने इंद्र को नर्सिंग होम में भर्ती कराया। घटना के बाद भाजपा नेता तमघ्न घोष घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला कि गुरुवार की देर रात पुरानी रंजिश के कारण राधे यादव और इंद्र यादव के बीच मारपीट हुई थी। तीन साल पहले भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद कुछ महीने दोनों जब बिहार स्थित अपने गांव गये थे तो वहां पर दोनों में झगड़ा हुआ था। गुरुवार की रात बिहार में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था।
फूलबागान में भाजपा कर्मी पर हुआ हमला
Visited 78 times, 1 visit(s) today