जेल से केजरीवाल ने लिखी चिट्ठी, पत्नी सुनिता ने पढ़कर सुनाया, देखें वीडियो | Sanmarg

जेल से केजरीवाल ने लिखी चिट्ठी, पत्नी सुनिता ने पढ़कर सुनाया, देखें वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने जेल से दिल्लीवासियों के नाम वीडियो संदेश भेजा है। सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उनका यह संदेश पढ़कर सुनाया। करीब तीन मिनट के वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आपके बेटे और भाई ने जेल से संदेश भेजा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है।

अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में क्या कहा ?

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा है, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे(अरविंद केजरीवाल) कल गिरफ़्तार कर लिया गया, मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है… मेरा जीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ़्तारी मुझे अचंभित नहीं करती… हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है… भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमज़ोर कर रही हैं… हमें इन शक्तियों को हराना है… मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा…”

 

बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 दिनों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर हैं। ईडी की टीम आज उनसे पूछताछ करेगी। इस दौरान आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल को फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल शरद रेड्डी से कभी नहीं मिले। शरद रेड्डा सरकारी गवाह बन गए और उनको जमानत भी मिल गई, लेकिन वह बताएं कि मनी ट्रेल का पैसा कहां गया।

Visited 63 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर