Ticketless man locks himself : बिना टिकट वंदे भारत ट्रेन में घुसा युवक, फिर… | Sanmarg

Ticketless man locks himself : बिना टिकट वंदे भारत ट्रेन में घुसा युवक, फिर…

नई दिल्ली : देश के बहुचर्चित ट्रेन वंदे भारत एक बार फिर चर्चा में है। इस ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे एक यात्री ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया। पता चलने पर टीटीई समेत अन्य सुरक्षा स्टाफ ने बाहर से आवाज देकर उसे निकलने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद अगले स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाकर शौचालय का दरवाजा तोड़ा और फिर उसे बाहर निकाला।

कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का यह मामला है। घटना रविवार की है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, युवक केरल के कासरगोड से ट्रेन में चढ़ा था जहां से ट्रेन शुरू हुई थी। उसके पास टिकट नहीं था, इसलिए उसने खुद को वॉशरूम में बंद कर लिया था। यात्रियों ने कई बार दरवाजा खोलने की कोशिश की और बाद में रेलवे सुरक्षा फोर्स को सूचना दी। ट्रेन के कन्नूर और कोझिकोड पहुंचने पर आरपीएफ ने उसे शौचालय से बाहर आने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन असफल रही। आखिरकार जब ट्रेन शोरानूर स्टेशन पर पहुंची तो फिर दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला गया।
युवक से हो रही पूछताछ
अब रेलवे पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। वह दरवाजा बंद करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सका। बताया जा रहा है कि टिकट न होने के कारण युवक ने ट्रेन के शौचालय का दरवाजा जानबूझकर बंद किया था ताकि वह टीटीई से बच सके। पता हो कि भारतीय रेलवे लगातार वंदे भारत के नेटवर्क को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते अप्रैल माह में केरल को वंदे भारत का तोहफा दिया था। यह देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन है। ये वंदे भारत तिरुवनंतपुरम से कासरगोड़ के बीच दौड़ती है।

 

Visited 227 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर