
नई दिल्ली : देश के बहुचर्चित ट्रेन वंदे भारत एक बार फिर चर्चा में है। इस ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे एक यात्री ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया। पता चलने पर टीटीई समेत अन्य सुरक्षा स्टाफ ने बाहर से आवाज देकर उसे निकलने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद अगले स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाकर शौचालय का दरवाजा तोड़ा और फिर उसे बाहर निकाला।