नई दिल्ली : आपने अक्सर प्रबुद्ध जनों को यह कहते हुए सुना होगा के बदलाव धीरे-धीरे होता है और इस बदलाव की ओर एक बड़ी छलांग लगाई है इटली की इस महिला सांसद (woman parliamentarian) ने। जब इटली (Italy) की संसद भवन पूरी भरी हुई थी तब महिला सांसद अपने 2 महीने के बेटे को दूध पिलाने लगती है। यह देख वहां पर लोग खुशी से आश्चर्यचकित हो जाते हैं और महिला सांसद का हौसला बढ़ाने के लिए तालियां बजाने लगते हैं। इटली की इस जुझारू महिला सांसद का नाम गिल्डा स्पोर्टिएलो है और उनके नवजात बच्चे (newborn son) का नाम फ्रेडरिको है।
कैसा रहा संसद भवन का रिएक्शन
किसी भी देश की संसद भवन (Parliament House) उसके लिए बहुत सम्मानित जगह होती है, जहां कई नए नियम बनाए जाते और कई पुराने नियम तोड़े भी जाते हैं। जब महिला सांसद ने भरी सभा में अपने बच्चे को दूध पिलाया (breastfeeded), तब लोगों ने उनकी सराहना की। 36 साल की गिल्डा स्पोर्टिएलो (Gilda Sportiello) लोअर हाउस में पहुंचीं और वहां पर उन्होंने अपना वोट डाला। इसके बाद वापस आकर अपनी कुर्सी पर बैठ गईं और अपने बच्चे को दूध पिलाने लगीं, तभी अचानक से पूरा संसद भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।