नई दिल्लीः देश का नया टोल फ्री एक्सप्रेसवे शुरू हो गया है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण राष्ट्रीय हाइवे विकास प्राधिकरण (NHAI) के द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 260 किलोमीटर है जिस पर काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस 260 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा, बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे जिसकी लंबाई 71 किलोमीटर है पूरा हो गया है और उस हिस्से को लोगों के लिए खोल दिया गया है। खोले गए एक्सप्रेसवे का हिस्सा कर्नाटक से आंध्रप्रदेश के बीच की दूरी तय करेगा। इस 260 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का कार्य लगभग अगस्त 2025 तक पूूूरा हो जाएगा। एक्सप्रेसवे कर्नाटक से शुरू होकर आंध्रप्रदेश के रास्ते तमिलनाडु तक जाएगा जो 3 बड़े शहरों को जोडे़गा। एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद लोग 3 घंटे में 2 शहरों की दूरी को तय कर पाएंगे।
शुरू हो गया बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे
NHAI ने बताया है कि ‘बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे 71 किलोमीटर वह हिस्सा है जाे पूरा हो गया है और जिसे लोगाें के लिए खोल दिया गया है। खोला गया हिस्सा कर्नाटक से आंध्रप्रदेश तक जाता है। एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल अभी सिर्फ लांग ड्राइव के लिए किया जा सकता है क्योंकि अभी 71 किलोमीटर जाने के बाद ही आप यू टर्न ले सकते हैं। एक्सप्रेसवे के पूरे हुए हिस्से में तीन एग्जिट प्वाइंट दिए गए हैं। इस पर जाने वालों को अभी कोई टोल भी नहीं देना पड़ेगा। इस बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे को बनाने में 17,900 करोड़ रुपये की लागत लगेगी। इस एक्सप्रेसवे को अभी 4 लेन का बनाया गया है, जिसे बाद में 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों को जोड़ेगा।’