शारदा सिन्हा अस्वस्थ: बेटे अंशुमान ने बताया, माँ की हालत नाजुक, PM मोदी ने पूछा हाल | Sanmarg

शारदा सिन्हा अस्वस्थ: बेटे अंशुमान ने बताया, माँ की हालत नाजुक, PM मोदी ने पूछा हाल

Sharda_Sinha-Narendra_Modi

छपरा: लोक संगीत की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा की सेहत को लेकर उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी माँ की हालत के बारे में जानकारी दी और उन अफवाहों का खंडन किया जो उनके निधन से संबंधित फैल रही थीं। अंशुमान सिन्हा ने बताया कि उनकी माँ शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर है। वह वेंटिलेटर पर हैं, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शारदा जी अभी भी जिंदा हैं और उनके अंदर संघर्ष करने की ताकत है।

PM मोदी ने पूछा हाल….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शारदा के बेटे अंशुमान सिन्हा से फोन पर बात की और उन्हें इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने एम्स के निदेशक से भी संपर्क किया और शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य को लेकर स्थिति की जानकारी ली। अंशुमान सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री ने उन्हें पूरी तरह से समर्थन देने का भरोसा दिया है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी ली जानकारी

इसी बीच, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी दिल्ली जाकर शारदा सिन्हा का हाल-चाल लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वे शारदा सिन्हा से दिल्ली में मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। चिराग पासवान ने कहा, “छठ महापर्व के इस पावन अवसर पर शारदा सिन्हा जी की अनुपस्थिति महसूस हो रही है।” इसके साथ ही, उन्होंने शारदा के बेटे अंशुमन से भी बातचीत की और उनके लिए अपने समर्थन का संदेश दिया।

अंशुमान ने बताया कि

अंशुमान ने बताया, “कल रात मैंने माँ की आँखें बंद देखी तो थोड़ी घबराहट हुई, लेकिन आज जब मैंने उन्हें देखा तो उनकी आँखों की पुतली हिली। मुझे लगा कि वो अंदर से लड़ रही हैं।” उन्होंने सभी से अपील की कि गलत खबरों पर ध्यान न दें और सकारात्मक विचार रखें। उन्होंने आगे कहा, “आज छठ का पर्व है और हम सब माँ के गाने सुनकर इसे मनाते थे। मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि इस पर्व के दौरान आप सब एक दुआ माँ के लिए करें।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फोन पर हालचाल जानने का भी उन्होंने जिक्र किया। अंशुमान ने बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें हौसला दिया और कहा कि “छठी मैया की कृपा से सब ठीक होगा।” अंशुमान ने सोशल मीडिया पर फैल रही नकरात्मक खबरों का विरोध करते हुए कहा, “कुछ लोग जानबूझकर गलत खबरें फैला रहे हैं। यह वक्त नकारात्मकता फैलाने का नहीं है। मेरी माँ जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं। मैं खुद आपको हर अपडेट दूँगा।” इस बीच, शारदा सिन्हा के समर्थक और चाहने वाले लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Visited 230 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर