नई दिल्ली : सुकुमार के द्वारा डायरेक्ट कि गई इस साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल, कल यानी 5 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में मुख्य किरदार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना निभा रहें हैं। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने धमाकेदार प्र्रदशन करते हुए सारे रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। हिंन्दी भाषा में सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्म पुष्पा 2 बन चुकी है। इस फिल्म ने पठान, एनिमल, स्त्री 2, जैसी सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
पुष्पा 2 Opening Day Collection
इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए 175 करोड़ रूपये कमाए हैं। इस फिल्म के तेलुगु वर्शन ने 85 करोड़ रूपये और हिंन्दी वर्शन ने 67 करोड़ रूपये का योगदान है। फिल्म ने हिंन्दी भाषा में सबसे बड़ी ओपनर बनने को रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरूख खान की फिल्म जवान के नाम था। जवान ने अपने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ कि कमाई की थी।