तेज AC चलाकर सो गई डॉक्टर, ठंड से गई दो नवजात की जान | Sanmarg

तेज AC चलाकर सो गई डॉक्टर, ठंड से गई दो नवजात की जान

Fallback Image

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां शामली जिले के कैराना इलाके में एक निजी क्लीनिक में दो नवजात बच्चों की तेज एयर कंडीशन की ठंड से मौत हो गई। रविवार को कथित तौर पर एयर कंडीशनर से ठंड लगने के कारण दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। नवजात शिशुओं के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि क्लिनिक की मालिक डॉक्टर नीतू ने शनिवार की रात सोने के लिए एयर कंडीशनर चालू किया और उसे चिल्ड मोड में डाल दिया जिससे कमरा बहुत ज्‍यादा ठंडा हो गया और अगले रोज सुबह यानी रविवार सुबह जब परिजन बच्चों को देखने गए तो उन्होंने वहां शिशु मृत पाए।
गैर इरादतन हत्या के तहत मामला
कैराना के SHO नेत्रपाल सिंह के मुताबिक बच्चों के परिवार के लोगों ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज की उसमें आरोपी डॉक्टर नीतू को बनाया है। डॉ. नीतू के खिलाफ IPC की धारा 304 यानी गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी यानी एसीएमओ डॉ. अश्वनी शर्मा ने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के अनुसार, बच्चों का जन्म शनिवार को कैराना के सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ और बाद में उसी दिन उन्हें निजी क्लिनिक में ट्रांसफर कर दिया गया था।

 

 

Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर