Raghav-Parineeti Wedding : … तो ये है ‌Priyanka Chopra के शादी में ना आने की वजह

मुंबई : बॉलीवुड की शुद्ध देसी रोमांस गर्ल परिणीति कल यानी रविवार को अपने प्यार राघव चड्ढा के साथ परिणय सूत्र में बंध गई हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कल उदयपुर में इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए। कपल की ड्रीमी वेडिंग में जहां कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं तो वहीं एक्ट्रेस की मिमी दीदी यानी प्रियंका चोपड़ा और उनके जीजू निक जोनास की शादी में गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही।
पिग्गी चॉप्स ने राघव के लिये नहीं भेजा कोई वेडिंग गिफ्ट
ना ही ग्लोबल आइकन ने अपनी कजिन सिस्टर परिणीति और बहनोई राघव के बिग डे पर कोई गिफ्ट ही भिजवाया है। वहीं अब तमाम अटकलों के बीच प्रियंका चोपड़ा के बहन परिणीति की शादी में शामिल ना होने की वजह सामने आई है। परिणीति और राघव की रॉयल शादी में प्रियंका चोपड़ा की मां ने काफी एंजॉय किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर परिणीति के संगीत सेरेमनी से अपनी तस्वीर भी शेयर की थी। वहीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने ग्लोबल आइकन के अपनी बहन की शादी में शामिल ना होने की वजह का खुलासा किया है।
… तो ये है असली वजह
वीडियो में मधु चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी के उदयपुर में शादी में शामिल न हो पाने की असली वजह काम है। मधु चोपड़ा ने कहा, “प्रियंका काम की वजह से नहीं आ पाई,” उन्होंने पैप्स के सामने ये भी खुलासा किया कि प्रियंका ने कोई उपहार नहीं भेजा था, क्योंकि उन्हें इसकी परमिशन नहीं थी। नो, लेना देना, केवल आशीर्वाद।”
ये मशहूर हस्ती हुए थे शामिल
बता दें कि परिणीति और राघव की शादी में सानिया मिर्जा, मनीष मल्होत्रा ​​और हरभजन सिंह सहित कुछ फेमस सेलेब्स शामिल हुए थे। कपल की शादी के फंक्शन उदयपुर में 22 सितंबर से शुरू हुए थे। इस दौरान परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के प्री वेडिंग फंक्शन में चूड़ा सेरमनी हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल था, जो शुक्रवार और शनिवार को हुआ। 24 सितंबर को परिणीति और राघव शादी के बंधन में बंध गए थे।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर