उप राष्ट्रपति धनखड़ ने किया ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का उद्घाटन | Sanmarg

उप राष्ट्रपति धनखड़ ने किया ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का उद्घाटन

नोएडा: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। यह व्यापार शो 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। धनखड़ ने इस मौके पर कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था प्रदान की है, जिससे देश-विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध पर नियंत्रण लगाया गया है, और उद्योग को बढ़ावा देने का माहौल तैयार किया गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही भारत का एक उत्कृष्ट राज्य बनेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2017 में जब भाजपा की सरकार बनी, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए कई योजनाएँ प्रारंभ की गईं। ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत सभी 75 जिलों के अनोखे उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना ने उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डों और राजमार्गों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे उद्योगपतियों को अपने उत्पादों का परिवहन करने में सुविधा होगी।” इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में 80 से अधिक देशों की भागीदारी हो रही है, जिसमें भारत के साथ वियतनाम साझेदार देश के रूप में शामिल है।

 

 
Visited 55 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर