अनंतनाग में लापता जवान का मिला शव, एनकाउंटर में शामिल आतंकी की भी हुई पहचान | Sanmarg

अनंतनाग में लापता जवान का मिला शव, एनकाउंटर में शामिल आतंकी की भी हुई पहचान

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। एनकाउंटर के दौरान सेना एक जवान का शव लापता हो गया था। लापता जवान का शव अब मिल गया है। बुधवार से जारी एनकाउंटर में अबतक चार जवानों को वीरगति मिली है। मुठभेड़ में अब तक सेना के पांच जवान घायल हुए हैं। घटनास्थल पर आतंकियों की तलाश लगातार जारी है।

आतंकियों की हो चुकी है पहचान

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में उजैर खान नाम का एक स्थानीय आतंकी शामिल है। इसके अलावा दूसरा आतंकी पाकिस्तानी हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की शुरुआत हुई। इसमें सेना के 19 राष्ट्रीय राइफल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, कंपनी कमांडर मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट शहीद हो गए। अब शहीद हुए एक और जवान का शव मिलने के बाद इस एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों की संख्या चार हो गई है। चौथे शहीद सैनिक की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।

घात लगाकर आतंकियों ने किया हमला

गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को सेना एक ठिकाने पर आतंकियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से कर्नल मनप्रीत सिंह मौके पर शहीद हो गए। इसके बाद फायरिंग में दो और अधिकारी को गोली लगी। जिन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान वीरगति प्राप्त हुई। सूत्रों के मुताबिक हमला करने वाले आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन ‘द रजिसटेंस फ्रंट’ का हिस्सा हैं। वहीं, अधिकारियों ने बताया है कि फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है।

Visited 85 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर