सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे चरण के चुनाव में भी भाजपा को जोर का झटका लगने वाला है। केंद्र की मोदी सरकार को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि देश के 17 राज्यों में भाजपा सत्ता में है। अगर उनमें से किसी भी राज्य में लक्ष्मी भंडार शुरू किया हो तो मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा। मैं यहां आपसे कहने आया हूं कि 15 वर्ष से दार्जिलिंग की जनता ने भाजपा के सांसद को संसद में चुनकर भेजा है। इस मंच से कहना चाहूंगा कि 15 वर्ष भाजपा को दिया और 5 वर्ष तृणमूल को दिजीए मैं पहाड़ की रानी दार्जिलिंग का विकास करके दिखाउंगा और अगर नहीं हुआ तो दो वर्ष के बाद विधान सभा के चुनाव मैं वोट मांगने नहीं आउंगा। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा लंबे समय तक सरकारी अधिकारी थे और दार्जिलिंग में लोगों की सेवा की है।
दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी
Visited 24 times, 1 visit(s) today