नई दिल्ली: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार को एक कार्यालय भवन में आग लग जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। आग की लपटें सात मंजिला इमारत में फैल गईं, जिससे आसमान में घना काला धुआं उठने लगा और मध्य जकार्ता में कार्यालय भवन में काम करने वाले कर्मचारियों और आस-पास रहने वाले स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई।
कई लोगों के फंसे होने की आशंका
यह घटना जकार्ता के व्यस्ततम कारोबारी इलाके में हुई, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोग अभी भी इमारत के अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम अभी भी जारी है। जिस इमारत में आग लगी, वह टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का दफ्तर है। यह कंपनी खनन (माइनिंग) और खेती (एग्रीकल्चर) से जुड़े कामों के लिए ड्रोन सर्वे सेवाएं देती है।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, जांच जारी
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। इमारत में आग तेजी से फैली, जिससे कई लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और वे अंदर फंस गए। मरने वालों में अधिकांश वे कर्मचारी शामिल हैं जो घटना के वक्त ऑफिस में काम कर रहे थे।
बैटरियों में लगी आग
आग की शुरुआत इमारत की पहली मंजिल से हुई। शुरुआत में कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन वे इस पर काबू नहीं कर पाए। पुलिस ने बताया कि पहली मंजिल पर रखी बैटरियों में आग लग गई थी। इसकी वजह से आग फैलती चली गई और जल्द ही सातवीं मंजिल तक फैल गई। फिलहाल पूरी इमारत की तलाशी जारी है। फायर ब्रिगेड की टीम मंजिल-दर-मंजिल जांच कर रही है।