Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding : एयरपोर्ट पर रघनीति का Grand Welcome !

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding : एयरपोर्ट पर रघनीति का Grand Welcome !
Published on

उदयपुर : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 24 सितम्बर को दोनों पति-पत्नी के रिश्ते में हमेशा के लिए बंध जाएंगे। इससे पहले होने वाले दूल्हा और दुल्हन की तस्वीरें एयरपोर्ट से सामने आई हैं। इसी के साथ कुछ तस्वीरें उदयपुर एयरपोर्ट की भी सामने आई हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि परणिति और राघव के स्वगत के लिए उदयपुर ने कैसी तैयारी कर रखी है।

दोनों एयरपोर्ट से अलग-अलग निकले

<em><strong>एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए राघव</strong></em>
एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए राघव
<em><strong>राघव हैंडसम दिख रहे थे</strong></em>
राघव हैंडसम दिख रहे थे
<em><strong>परिणीति बला की खुबसूरत दिख रही थी</strong></em>
परिणीति बला की खुबसूरत दिख रही थी
<em><strong>एयरपोर्ट के बाहर लोगों से बात करती परिणीति</strong></em>
एयरपोर्ट के बाहर लोगों से बात करती परिणीति
<em><strong>अपनी ग्रैंड वेलकम देख नहीं रुक रही थी परिणीति की मुस्कुराहट</strong></em>
अपनी ग्रैंड वेलकम देख नहीं रुक रही थी परिणीति की मुस्कुराहट
<em><strong>एयरपोर्ट पर मौजूद फैन्स को देख राघव ने उन्हें किया सलाम</strong></em>
एयरपोर्ट पर मौजूद फैन्स को देख राघव ने उन्हें किया सलाम
<em><strong>गैंड वेलकम</strong></em>
गैंड वेलकम
<em><strong>पंजाबी बीट पर हुआ दोनों का भव्य स्वागत</strong></em>
पंजाबी बीट पर हुआ दोनों का भव्य स्वागत
<em><strong>Wedding Placard</strong></em>
Wedding Placard
<em><strong>राघव और परिणीति पहुंचे एयरपोर्ट</strong></em>
राघव और परिणीति पहुंचे एयरपोर्ट
<em><strong>दोनों के चेहरों की खुशी ये साफ बता रही है कि दोनों एक – दूजे के होने के लिए कितने एक्साइटेड हैं</strong></em>
दोनों के चेहरों की खुशी ये साफ बता रही है कि दोनों एक – दूजे के होने के लिए कितने एक्साइटेड हैं

रविवार को एक-दूजे के हो जाएंगे राघव और परिणीति

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। दोनों उदयपुर एयरपोर्ट पर अलग-अलग बाहर निकलते दिखे। उदयपुर में जश्न शुरू हो गया है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी धूमधाम से 24 सितम्बर को हो रही है। दोनों की शादी से पहले प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in