इस दिन से चलने लगेगी Kolkata Airport टू VIP Road तक मेट्रो | Sanmarg

इस दिन से चलने लगेगी Kolkata Airport टू VIP Road तक मेट्रो

कोलकाता : दुनिया के अन्य सभी बड़े शहरों की तरह, कोलकाता के एयरपोर्ट पर भी मेट्रो स्टेशन की शुरूआत हो जायेगी। कोलकाता मेट्रो के जीएम पी. उदय रेड्डी ने कहा कि जल्द ही यानी दुर्गापूजा से पहले या उसके कुछ दिन बाद ही अर्थात अक्टूबर में एयरपोर्ट से हल्दीराम यानी वीआईपी रोड के बीच 2.4 किलोमीटर मेट्रो परिसेवा की शुरूआत हो जायेगी। देश-विदेश के यात्री एयरपोर्ट से निकलते ही मेट्रो सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे और ‘सिटी ऑफ जॉय’ के किसी भी कोने में जा सकेंगे। इससे उनका समय, पैसा बचेगा और उनकी यात्रा आरामदायक भी बनेगी। जीएम ने बताया कि एयरपोर्ट से वीआईपी हल्दीराम तक पहली सेवा शुरू होगी। इससे लोग एयरपोर्ट से 5-7 मिनट में शहर के बीच तक पहुंच सकेंगे। जीएम ने शनिवार की सुबह जय हिंद (एयरपोर्ट) स्टेशन और ऑरेंज लाइन के वीआईपी रोड स्टेशन के बीच निर्माणाधीन स्थल पर काम की प्रगति का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मेट्रो रेलवे के पीसीई वी.के. श्रीवास्तव और पीईडी/आरवीएनएल अमित रॉय उनके साथ थे। रेड्डी ने वीआईपी रोड पर रैंप डाउन प्वाइंट, बॉक्स पंचिंग स्थान, भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) परिसर के अंदर अंडरग्राउंड कट और कवर स्पेश आदि का निरीक्षण किया। इस सेक्शन के टनल कार्य की प्रगति का मूल्यांकन करते हुए उन्होंने संतोष व्यक्त किया और निर्धारित कार्य को बिना किसी देरी के पूरा करने पर जोर दिया।

 

Visited 131 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर