Girl gang-raped at Behala party : जन्मदिन पार्टी में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दोस्तों ने किया गैंगरेप | Sanmarg

Girl gang-raped at Behala party : जन्मदिन पार्टी में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दोस्तों ने किया गैंगरेप

Sexual violence

– पर्णश्री इलाके की घटना
– गैंगरेप के आरोप में किशोर सहित 5 गिरफ्तार
– आरोप-अभियुक्तों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया
कोलकाता : महानगर में एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर एक युवती से गैंगरेप किया गया। पीड़ित कॉलेज छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके 4 दोस्तों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक नाबालिक को भी पुलिस ने पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्त रथीन्द्र नायक उर्फ शुभो (24), तमोजीत सरदार (19), देवज्योति दत्ता , संजय हाल्दार और किशोर मूलत: पर्णश्री और बेहला के रहनेवाले हैं। आरोप है कि इनके अलावा एक अभियुक्त एक नेता का बेटा है। उक्त आरोप की जांच की जा रही है। इधर, अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए भाजपा समर्थकों ने पर्णश्री थाना का घेराव किया। भाजपा नेता अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में थाना के सामने सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया गया।
क्या है पूरा मामला ?
पीड़ित 18 वर्षीया छात्रा का पढ़ाई के दौरान ही अभियुक्तों से परिचय हुआ था। गत मंगलवार की रात एक अभियुक्त ने अपनी जन्मदिन की पार्टी में अपने दोस्तों को बुलाया था। उस पार्टी में छात्रा और एक अन्य लड़की को भी निमंत्रण दिया गया था। पार्टी में सभी लोग शराब पी रहे थे। छात्रा का आरोप है कि उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया। उक्त पानी पीने के बाद वह अचेत हो गयी। अचेत होने के बाद रात के समय उसके साथ अभियुक्तों ने दुष्कर्म किया। घटना के कई घंटे बाद जब उसे होश आया तो उसे अपने साथ हुई ज्यादती का अहसास हुआ। पुलिस के अनुसार छात्रा ने पहले 6 मार्च को तीन युवकों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करायी थी। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गयी। इस बीच गुरुवार को दोबारा पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज करायी कि उसके साथ अभियुक्त ने घटना की रात सामूहिक दुष्कर्म किया था।
पहली बार लोक-लज्जा के कारण नहीं की शिकायत
पहली बार लोक-लज्जा के कारण उसने दुष्कर्म की शिकायत नहीं दर्ज करायी थी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक किशोर सहित 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जांच में पता चला कि अभियुक्तों ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो भी बना रखा था। उनके पास से मोबाइल भी जब्त की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के दिन पार्टी में एक अन्य युवती भी मौजूद थी लेकिन उसके तरफ से थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है। पुलिस उसका बयान भी दर्ज कर रही है। इधर, गिरफ्तार 4 अभियुक्तों को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 12 मार्च तक पुलिस हिरासत और अभियुक्त किशोर को होम में भेज दिया गया।

 

Visited 274 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर