पड़ोसी ने दी गाली तो कूद गयी मकान से, हुई मौत | Sanmarg

पड़ोसी ने दी गाली तो कूद गयी मकान से, हुई मौत

young-girl-jumped-from-the-house

जोड़ासांको के मित्रा लेन की घटना

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : महानगर में पड़ोसी महिला की गाली-गलौज नाराज एक युवती ने मकान के बरामदे से छलांग लगा दी। हादसे में घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना जोड़ासांको थानांतर्गत मित्रा लेन की है। मृतका का नाम फिरोजा (18) है। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर मित्रा लेन स्थित एक मकान में दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान पड़ोसी ने युवती से गाली-गलौज की। इससे युवती ने खुद को अपमानित महसूस किया और फिर मकान के दूसरे तल्ले से छलांग लगा दी। घटना को लेकर परिजनों की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Visited 75 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर