क्या TMKOC में फिर से नजर आएंगी दयाबेन?

मुंबई : टेलिविजन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर शो में शामिल है तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम। ये शो 15 साल से फैंस को एंटरटेन कर रहा है। सीरियल 2008 में ऑन एयर हुआ था। बस तभी से शो को फैंस खूब पसंद करते हैं। स्टोरीलाइन से लेकर एक शो के एक-एक स्टारकास्ट तक हर एक चीज को परफेक्टली दिखाया जाता रहा है। हालांकि, शो कई बार विवादों में भी घिरा नजर आया। शो के कई एक्टर्स ने छोड़कर चले गए और कुछ ने तो सीरियल के मेकर्स पर गंभीर आरोप भी लगाए। शो में कई एक्टर्स के रिप्लेसमेंट भी आ चुके हैं। हालांकि, दयाबेन के कैरेक्टर के लिए अभी तक किसी नए एक्टर को नहीं लाया गया है। बता दें कि शो में दिशा वकानी दयाबेन के रोल में नजर आ रही थीं।

मीटरनिटी लीव से नहीं आयीं वापस
दरअसल, कुछ सालों पहले दिशा वकानी ने मैटरनिटी लीव ली थी। इसके बाद से वो शो में वापस नहीं आई हैं। उन्हें बस एक बार एक एपिसोड में देखा गया था। फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। बीच में ये खबरें आई थीं कि दिशा वकानी ने शो छोड़ दिया है और मेकर्स उनकी जगह नए चेहरे की तलाश में हैं। हालांकि, अब नई रिपोर्ट्स हैं कि दिशा वकानी शो में वापसी कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, दिशा वकानी इस साल दिवाली तक शो में वापसी कर सकती हैं। फैंस के लिए काफी खुशी वाली खबर हैं। हालांकि, अभी तक इन खबरों को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

शो में चल रहा ये ट्रैक
शो के लेटेस्ट प्लॉट की बात करें तो जेठालाल दयाबेन को काफी मिस कर रहा है। वो दया को वापस गोकुलधाम में देखना चाहता है। जेठालाल ने दया की वापसी को लेकर जिद पकड़ ली है। इस पर सुंदर ने अनाउंसमेंट की है कि दया जल्द ही गोकुलधाम में नजर आएंगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Asian Games 2023: हार कर भी लवलीना ने जीता पदक

हांगझोउ: एशियन गेम्स 2023 के 11वें दिन भारत की स्टार महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। चीन की खिलाड़ी लि-कियानने लवलीना आगे पढ़ें »

ऊपर