
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जब से मम्मी-पापा बने हैं, उन्होंने पूरी कोशिश की है कि अपनी बिटिया को मीडिया के कैमरों से दूर रखें, लेकिन सोमवार को क्रिसमस के मौके पर इस जोड़ी ने अपनी बिटिया राहा को पूरी दुनिया से मिला दिया है। रणबीर और आलिया पहली बार अपनी बेटी राहा को लेकर मीडिया के सामने पोज करते नजर आए। कंजी आंखों वाली राहा की क्यूटनेस देख कर आप भी खुद को इस बच्ची पर प्यार लुटाने से रोक नहीं पाएंगे।
रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी के जन्म के बाद मुंबई के पैपरात्जियों को बुलाकर उन्हें अपनी बेटी की तस्वीरें लेने से मना किया था। इस जोड़ी ने अपनी बेटी से सभी फोटोग्राफर्स को मिलवाया और सभी से उसकी तस्वीरें न लेने की रिक्वेस्ट की थी।
इसके बाद से ही मीडिया में कभी भी राहा की तस्वीरें शेयर नहीं कीं। लेकिन अब बेटी के एक साल का होने के बाद क्रिसमस के मौके पर ये दोनों स्टार पहली बार अपनी बेटी के साथ मीडिया के सामने नजर आए हैं।