शादी के बाद सामने आई परिणीति-राघव की हल्दी सेरेमनी से तस्वीर

शादी के बाद सामने आई परिणीति-राघव की हल्दी सेरेमनी से तस्वीर
Published on

उदयपुर : बॉलीवुड की बबली गर्ल एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को राघव चड्ढा संग उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की थी। दोनों की शादी हाई सिक्टोरिटी के साथ बेहद प्राइवेटली हुई। शादी से पहले फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए तरस गए थे। हालांकि शादी के बाद उनकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं जिसने लोगों का दिल जीत लिया। अब परिणीति की हल्दी सेरेमनी से झलक देखने को मिली है। सोशल मीडिया पर परिणीति की हल्दी सेरेमनी की तस्वीर सामने आई है और एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिंक कलर के आउटफिट में बला की खुबसूरत दिख रही है। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस को हेवी ज्वैलरी पहने हुए देखा जा सकता है। वहीं, राघव चड्ढा येलो प्रिंट वाले ऑफ व्हाइट कुर्ता पहने दिखाई दे रहे हैं। फोटो में राघव सन ग्लासेस पहने भी नजर आ रहे हैं।

शादी की तस्वीरों में खूबसूरत लगा कपल


बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी के बाद अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की थीं। इन तस्वीरों में कपल काफी खूबसूरत लग रहा है। परिणीति ने अपनी शादी के लिए जहां मनीष मल्होत्रा का लहंगा चुना तो वहीं राघव ने अपने मामा और डिजाइनर पवन सचदेवा का डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी। अब परिणीति अपने पति राघव संग अपने ससुराल दिल्ली आ गई हैं। शादी के बाद कपल अब अपने वेडिंग रिसेप्शन की तैयारियों में बिजी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in