महिला प्रीमियर लीग आज से, जानें फ्री में कहां देख पायेंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच पहली भिड़ंत
महिला प्रीमियर लीग आज से, जानें फ्री में कहां देख पायेंगे
Published on

नयी दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग 2025 (डब्ल्यूपीएल) की तीसरा सत्र आज 14 फरवरी से शुरू होगा। फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा। इस बार मुकाबले देश के 4 शहरों में खेले जाएंगे। वे चार शहर वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई हैं। कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी। इस सत्र में कुल 22 मैच खेले जायेंगे। टूर्नामेंट में भारत की स्टार महिला खिलाड़ियों के साथ ही विदेशी क्रिकेटर्स भी नजर आएंगी। यहां बता दें कि सभी लीग मैचों के बाद शीर्ष टीम सीधे फाइनल का टिकट हासिल करेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे का सामना करेंगी।

ये हैं पांच टीमें और कप्तान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : कप्तान-स्मृति मंधाना

गुजरात जायंट्स : कप्तान- ऐशले गार्डनर

मुंबई इंडियंस : कप्तान- हरमनप्रीत कौर

दिल्ली कैपिटल्स : कप्तान- मेग लैनिंग

यूपी वॉरियर्स : कप्तान- दीप्ति शर्मा

अब तक की चैंपियन टीमें

पहला सत्र 2023 की चैंपियन : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस

दूसरा सत्र 2024 की चैंपियन : स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

टीवी और मोबाइल पर लाइव कहां देखे पाएंगे ?

दर्शक सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख पाएंगे। वहीं मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री में देख पाएंगे।

कहां-कहां होंगे मुकाबले

शुरुआती 6 मैच वडोदरा में

इसके बाद 8 मैच बेंगलुरु में

अगले 4 मैच लखनऊ में

वहीं आखिरी 4 मैच मुंबई में होंगे

नोट- 13 मार्च को एलिमिनेटर मैच जबकि 15 मार्च को फाइनल भी मुंबई में ही होगा।

डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी

सिमरन शेख : 1.90 करोड़, गुजरात जायंट्स (2025)

केशवी गौतम : 2.00 करोड़, गुजरात जायंट्स (2024)

स्मृति मंधाना : 3.40 करोड़, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2023)

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in