वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 62 रन से हराया

तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली
वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 62 रन से हराया
Published on

उत्तरी आयरलैंड : एविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को तीसरे टी-20 मैच में 62 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एविन लुईस (44 गेंदों में 91 रन) और कप्तान शाई होप (27 गेंदों में 51 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 122 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 256 रन बनाए।

वेस्टइंडीज ने कुल 20 छक्के लगाए। लुईस ने आठ जबकि होप और कीसी कार्टी ने चार-चार छक्के लगाए। कार्टी ने 22 गेंदों पर नाबाद 49 रन का योगदान दिया। आयरलैंड इसके जवाब में सात विकेट पर 194 रन ही बना पाया। उसकी तरफ से रॉस अडायर (36 गेंदों में 48 रन) और हैरी टेक्टर (25 गेंदों में 38 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की।

पहला और दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। दोनों टीमों ने मई में डबलिन में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-1 से बराबर की थी। इसके बाद इंग्लैंड ने एकदिवसीय और टी-20 सीरीज दोनों में वेस्टइंडीज को 3-0 के समान अंतर से हराकर क्लीन स्वीप किया था।  

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in