
नई दिल्ली: विश्वकप 2023 के कई मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव दिखाई दे रहे हैं। सूर्या इस वीडियो में अपनी पहचान छिपाकर लोगों से टीम इंडिया के परफॉर्मेंस के बारे में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वह फूल स्लीव की शर्ट में कैप, मास्क और चश्मा लगाए कैमरा के साथ मुंबई की मरीन ड्राइव में घूमते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में पहचान छिपाकर दिखें सूर्या
इस वीडियो की शुरुआत में सूर्या यह कहते हैं कि उन्होंने फूल शर्ट इसलिए पहना है ताकि उनके टैटूस से लोग उन्हें पहचान न जाएं। वहीं वह अपनी पहचान छिपाने के लिए कैप, मास्क और चश्मा भी लगाते हैं। सूर्या का लुक इतना बदल जाता है कि उनके साथी रवींद्र जडेजा भी उन्हें पहचान नहीं पाते हैं। इस वीडियो में जडेजा उन्हें देखकर यह कहते हैं वह बिल्कुल जहर लग रहे हैं।इसके बाद सूर्या मुंबई की मरीन ड्राइव पहुंचते हैं जहां वह कई क्रिकेट फैंस से कुछ सवाल करते नजर आते हैं।
वह इन लोगों से फेवरेट क्रिकेटर्स का नाम पूछते हैं। वह अपने खुद के बारे में भी लोगों से सवाल करते हैं। आखिरी में सूर्या अपना मास्क और चश्मा हटा लेते हैं और फैंस उन्हें पहचान लेते हैं। इसके बाद मरीन ड्राइव पर मौजूद क्रिकेट फैंस उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करते दिखाई देते हैं। वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।