

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट में ताहड़तोड़ संन्यास का सिलसिला जारी है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर. अश्विन जैसे महान खिलाड़ियों के बाद बीते रविवार को भारतीय टेस्ट क्रिकेट के दीवार 2.0 कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। यह सिलसिला यहीं नहीं थमते नजर आ रहा है क्योंकि और भी कई ऐसे खिलाड़ी लाइन में हैं जो किसी भी वक्त क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। अगर पिछले 9 महीनों को जोड़े तो इस दौरान 6 दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। इन खिलाड़ियों का संन्यास भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत है और क्रिकेट के दीवानों को इन सभी खिलाड़ियों की कमी खलेगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टीम किस तरह से आगे बढ़ती है और भविष्य के लिए कौन से नए सितारे तैयार होते हैं।
पिछले 9 महीने में इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
18 दिसंबर 2024 : ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन टेस्ट के ठीक बाद दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए, जो अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई बार अकेले दम पर मैच का रुख मोड़ा। अश्विन ने 116 वनडे मैचों में 156 और 65 टी-20 में 72 विकेट लिए।
1 फरवरी 2025 : इस दिन भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से संन्यास ले लिया। साहा ने 40 टेस्ट मैचों में 1353 रन बनाये। इस दौरान 3 शतक और 6 अर्द्धशतक जड़े। उन्होंने 92 कैच और 12 स्टंपिंग भी किए। साहा को 9 वनडे में भी मौका मिला और वह सिर्फ 41 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने 17 कैच लपके और एक खिलाड़ी को स्टंप किया।
7 मई 2025 : रोहित ने अपने टेस्ट करियर में सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। 7 मई को उन्होंने भी संन्यास का ऐलान कर दिया। इससे पहले उन्होंने 29 जून 2024 को टी-20 से भी संन्यास लिया था। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 40.58 की औसत से 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं। बतौर कप्तान, उन्होंने टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाईं, लेकिन हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
12 मई 2025 : रोहित के संन्यास लेने के कुछ ही दिन बाद टेस्ट क्रिकेट के हीरो विराट कोहली ने भी संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। आधुनिक क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। उनके नाम 30 शतक और 31 अर्द्धशतक दर्ज हैं। उनकी आक्रामकता और मैच जीतने की क्षमता ने उन्हें एक लीजेंड बना दिया।
6 जून 2025 : इस दिन भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। पीयूष ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैचों में 7 विकेट लिए। 25 वनडे मुकाबलों में वह 32 और 7 टी-20 इंटरनेशनल में 4 विकेट लेने में सफल रहे। पीयूष 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे।
24 अगस्त 2025 : बीते रविवार को चेतेश्वर पुजारा ने भी संन्यास ले लिया। टेस्ट क्रिकेट के मिस्टर भरोसेमंद पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। उनकी 19 शतक और 35 अर्द्धशतक की पारियां उनकी धैर्य और एकाग्रता का प्रमाण हैं।
ये खिलाड़ी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
अजिंक्य रहाणे : अनुभवी भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे भी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच (टेस्ट फॉर्मेट में) 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। रहाणे ने शुरुआत में तो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं। लेकिन, बाद में वह टेस्ट स्पेशलिस्ट बन गए थे। रहाणे कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
उमेश यादव : तेज गेंदबाज उमेश यादव भी लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम से दूर चल रहे हैं। उन्होंने पुजारा की तरह अपना आखिरी मैच डब्ल्यूटीसी 2023 के फाइनल में खेला था। यादव भी 2 साल से टीम इंडिया में कमबैक नहीं कर पाए हैं। उमेश ने 57 टेस्ट में 170 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका भी वापसी करना मुश्किल लग रहा है। हो सकता है उमेश भी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर दें।
भुवनेश्वर कुमार : टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके भुवनेश्वर कुमार भी इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। भुवी अब टीम इंडिया की स्कीम ऑफ थिंग्स में नहीं हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2022 में खेला था। भुवनेश्वर का भी टीम इंडिया में कमबैक करना मुश्किल लग रहा है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं।