

पुडुचेरी : पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन (CAP) के अंडर-19 टीम के हेड कोच एस वेंकटारमन पर तीन स्थानीय खिलाड़ियों ने हमला कर दिया।खबरों के अनुसार ये खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी की टीम से ड्राॅप किये जाने से नाराज थे। घटना 8 दिसंबर की है। इस हमले में कोच के सिर पर चोट आयी है। वहीं पिटाई के चलते उनका कंधा भी फ्रैक्चर हो गया है।
आरोपी तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गयी है। सेडारापेट पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक एस.राजेश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हेड कोच वेंकटारमन के माथे पर 20 टांके लगे हैं। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। पुलिस ने आरोपी खिलाड़ियों को लेकर बताया कि वो अभी फरार हैं और उन्हें पकड़ने की हमारी कोशिश जारी है। बाकी जानकारी आगे की कार्रवाई के बाद दी जाएगी।
वेंकटारमन ने खुद पर हुए हमले की शिकायत दर्ज कराते हुए 3 स्थानीय क्रिकेटरों के नाम लिए, जिनके नाम- कार्तिकेयन जयसुंदरम, ए अरविंदराज और एस संतोष कुमारन रहे हैं। वेंकटारमन ने अपनी शिकायत में भरतिदासन पुडुचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सचिव जी चंद्रन पर खिलाड़ियों को भड़काने का आरोप भी लगाया। वेंकटारमन ने दावा किया कि अरविंदराज ने मुझे पकड़ा, कार्तिकेयन ने संतोष कुमारन का बैट लेकर मुझ पर हमला किया।
वे कह रहे थे कि चंद्रन ने कहा है कि मुझे मारोगे तभी टीम में जगह मिलेगी। एक दिन पहले ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन में बाहरी खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही पुडुचेरी में जन्मे खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने के लिए डोमिसाइल डॉक्यूमेंट्स में हेरफेर की जा रही है।