PCB का खिलाड़ियों से करार

बोर्ड ने 30 खिलाड़ियों को ए श्रेणी करार, 55 को बी श्रेणी, 51 को सी श्रेणी और 21 को डी श्रेणी के करार दिये हैं।
PCB का खिलाड़ियों से करार
Published on

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को 2025-26 सत्र के लिये घरेलू क्रिकेटरों से करार की संख्या बढाकर 131 से 157 कर दी। PCB ने चार वर्गों में करार किये हैं। बोर्ड ने 30 खिलाड़ियों को ए श्रेणी करार, 55 को बी श्रेणी, 51 को सी श्रेणी और 21 को डी श्रेणी के करार दिये हैं।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘ये करार पिछले साल के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर दिये गए हैं।’ अधिकारी ने नये करार की रकम नहीं बताई लेकिन पिछले सत्र में PCB ने ए श्रेणी के लिये 550000 पाकिस्तानी रुपये, बी के लिये चार लाख और सी के लिये ढाई लाख तय किये थे।

इसके साथ ही अनुबंधित खिलाड़ियों को चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच के लिये दो लाख पाकिस्तानी रुपये, लिस्ट ए मैच के लिये सवा लाख और टी-20 मैच के लिये एक लाख पाकिस्तानी रुपपये मैच फीस भी दी जा रही थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in