Jasprit Bumrah update : चैंपियंस ट्राॅफी से बाहर हो सकते हैं बुमराह

बुमराह की चोट से टीम इंडिया को बड़ा झटका
Jasprit Bumrah update : चैंपियंस ट्राॅफी से बाहर हो सकते हैं बुमराह
Published on

बेंगलुरु : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट में उनकी पीठ में खिंचाव आया था। इसी बीच बुमराह बेंगलुरु पहुंचे हैं। बुमराह पिछले कुछ समय से चोट से परेशान चल रहे हैं और उनका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की निगरानी में स्कैन किया जाएगा। बुमराह का नाम 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल है, लेकिन उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह अगले दो-तीन दिनों तक यहां रहेंगे और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के विशेषज्ञ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होना स्कैन की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करते समय अगरकर ने बताया था कि बुमराह को पांच सप्ताह तक लोड लेने के लिए मना किया गया है और उन्हें इस तेज गेंदबाज के बारे में स्पष्टता फरवरी के शुरुआत में पता चलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने में अब ज्यादा दिन का समय शेष नहीं है, ऐसे में चयनकर्ताओं को जल्द ही इस बारे में फैसला लेना होगा। बुमराह की जगह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को चुना गया है, अगर बुमराह फिट नहीं हो सके तो हर्षित के टीम में शामिल होने की चर्चा भी चल रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in