IPL भगदड़ : क्रिकेट जगत ने जताया शोक

तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बेंगलुरू में चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जो भी हुआ, वह भयावह है
भगदड़ के बाद की तस्वीर
भगदड़ के बाद की तस्वीर-
Published on

नयी दिल्ली : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान 11 लोगों की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि यह बहुत ही भयावह त्रासदी है। आरसीबी के 18 साल बाद पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हुए हैं। तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बेंगलुरू में चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जो भी हुआ, वह भयावह है।

हर प्रभावित परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें। सभी को सुकून और शक्ति मिले।’ दक्षिण अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने लिखा, ‘चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनायें और प्रार्थना ।’ भारत के पूर्व कप्तान और कोच और बेंगलुरू के रहने वाले अनिल कुंबले ने इसे क्रिकेट के लिये दु:खद दिन करार दिया। उन्होंने लिखा, ‘क्रिकेट के लिये दु:खद दिन।

आरसीबी की जीत का जश्न मनाने में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।’ युवराज सिंह ने लिखा, ‘जश्न का पल अकल्पनीय त्रासदी में बदल गया। बेंगलुरू हादसे से प्रभावित हर एक के प्रति मेरी संवेदना। दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवार को शक्ति।’ आनन फानन में कराये गए समारोह में भाग लेने के लिये भारी संख्या में भीड़ जुटने के कारण यह हादसा हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in