
नई दिल्ली: विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम से हारने के बाद पूरे देश में क्रिकेट फैंस में मायूसी देखी गई। भारतीय खिलाड़ियों की आंखों में आंसू देखे गए। फाइनल की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के रोने के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए। फाइनल में भारत को मिली हार ने भारतीय टीम को अंदर से तोड़कर रख दिया जिसका खुलासा रविचंद्रन अश्विन ने किया है।