ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 159 रनों से हराया

जोश हेजलवुड के पांच विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 159 रनों से हराया
Published on

ब्रिजटाउन : ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के पांच विकेट की मदद से वेस्टइंडीज को 141 रन पर आउट करके पहला टेस्ट तीसरे दिन के भीतर ही 159 रन से जीत लिया। वेस्टइंडीज को कठिन पिच पर जीत के लिये 301 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 33.4 ओवर में आउट हो गई। हेजलवुड ने 12 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट लिये।

वेस्टइंडीज ने आठ विकेट 86 रन पर ही गंवा दिये थे लेकिन हरफनमौला जस्टिन ग्रीवेस और दसवें नंबर के बल्लेबाज शामार जोसेफ ने नौवे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की। ग्रीव्स 38 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि जोसेफ ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 44 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 92 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

ट्रेविस हेड (61), ब्यू वेबस्टर (63)और एलेक्स कैरी (65) ने अर्द्धशतक लगाकर टीम को 310 रन तक पहुंचाया और उसे 300 रन की बढत मिली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 180 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 190 रन बनाये थे। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट अगले गुरुवार से सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा में खेला जायेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in