- लोगों को राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है
- नवज्वार यात्रा का 50वां दिन पूरा हुआ
कोलकाता : गुरुवार को पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन तृणमूल की नवज्वार यात्रा का 50वां दिन पूरा हुआ। इस दिन तृणमूल महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना के मगराहाट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे जनसंपर्क अभियान शुरू किया। ग्रामवासियों के बीच पहुंचकर, उनके बीच बैठकर जहां सांसद ने उनकी मांगों को सुना वहीं उनके तृणमूल पर ही भरोसा जताये जाने पर उन्होंने ग्रामीणों का आभार भी प्रकट किया। मगराहाट के चाकदह हाट में जनसंपर्क के पहले जिला नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने पार्टी कर्मियों को लोगों के बीच पहुंचकर काम करने और अपने-अपने इलाके में और भी सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया। मगराहाट के ही घोला मोड़ इलाके में उन्होंने पदयात्रा करते हुए प्रत्येक वर्ग के लोगों के बीच पहुंचकर उनसे तृणमूल की नवज्वार यात्रा के बारे में पूछा। तृणमूल महासचिव ने इस दिन किये गये अपने जनसंपर्क अभियान को लेकर कहा कि इस जनसमुद्र को देखकर काफी खुशी हुई। नवज्वार यात्रा ने पूरे बंगाल को बांधा है। यात्रा के दौरान मैंने लोगों के बीच पहुंचकर काफी करीब से यही जाना है कि राज्य के वासी जाति, धर्म से बेपरवाह सिर्फ एकता और विकास की बात करते हैं। इसका प्रमाण मुझे एक बार फिर यहां जनसंपर्क अभियान में मिला है। स्थानीय निवासियों ने समझाया कि बंगाल के सभी समुदायों के लोग राज्य सरकार पर भरोसा रखते हैं। उनके जुनून, ईमानदारी ने मुझे प्यार में बांध लिया है। इसके बाद गुरुवार की देर शाम तक उन्होंने फलता के दोस्तीपुर मोड़ इलाके में जनसंयोग किया।