सीसीटीवी फुटेज चेकिंग के अलावा स्टॉफ से भी हो रही है पूछताछ
ग्रीन रंग की चादर से ढका गया एरिया
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बुधवार की रात को लगी आग एक दुर्घटना थी या फिर कोई साजिश, विभिन्न पहलुओं को लेकर छानबीन शुरू कर दी गयी है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक जले हुए एरिया को साफ करने के अलावा इस आग की घटना की भी छानबीन की जा रही है। इस दौरान उक्त इलाके का सीसीटीवी फुटेज देखा गया। इसमें पाया गया है कि एयरपोर्ट के दो कर्मी उक्त इलाके में हैं। उनके निकलने के कुछ देर बाद ही यह आग लग गयी। ऐसे में यह पता लगाया जा रहा है कि यह घटना कैसे घटी। क्या कोई साजिश थी? अक्सर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस व स्टाफ को सोने की तस्करी आदि करते पकड़ा जा चुका है। इसलिए छानबीन कर रही टीम किसी भी पहलू को मिस नहीं करना चाहती है। इसे लेकर उस दौरान भीतर गये कर्मियों से पूछताछ भी की गयी है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के लोगों से भी पूछताछ की गयी है। उल्लेखनीय है कि आग जब लगी तब मैनुअली लाइन डिस्कनेक्ट किया गया, जबकि शार्ट सर्किट होने पर वहां के कनेक्शन को खुद बंद हो जाना चाहिए था। इधर, डीजीसीए ने भी एएआई से इस घटना की रिपोर्ट मांगी है।
मलबे से जले हुए सामानों को हटाने का काम शुरू
डोमेस्टिक टर्मिनल भवन से बड़ी संख्या में फाइलें, दस्तावेज और अन्य स्टेशनरी सामान ले जाया गया। बुधवार की रात में सफाई का काम नहीं हो पाया था इसलिए सुबह में यह किया गया। उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट पर आग लगने के बाद उक्त इलाके को खाली कराना पड़ा था। चेक इन डी पोर्टल इलाके में बैगेज की स्क्रिनिंग होती है, इसलिए इसे तुरंत साफ कराना जरूरी था। वहीं इस इलाके को ग्रीन रंग की चादर से घेर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच ने अंदर स्विचबोर्ड में आग लगने की ओर इशारा किया है।
स्पाइस जेट के कार्यालय में रखी फाइलों में भी लगी आग
स्पाइस जेट एयरलाइंस के कार्यालय में फाइल और अन्य स्टेशनरी के सामान रखे हुए थे, जिसमें आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने पोर्टल डी में स्पाइसजेट चेक-इन काउंटर के बगल में एक डिस्प्ले बोर्ड को ब्लिंक करते देखा था। पीछे देखने पर, ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक ढीले कनेक्शन के कारण हुआ है जिसके कारण स्टेशनरी से भरे एयरलाइन कार्यालय के कमरे में आग लग गयी। जैसे ही कागजों में आग लगी, आग तेजी से चेक-इन पोर्टल तक फैल गई और कई काउंटरों को अपनी चपेट में ले लिया।
इलेक्ट्रिकल ऑडिट का आह्वान किया एयरलाइंस अधिकारियों ने
एयरलाइंस ऑपरेटर एसोसियेशन ने टर्मिनल के सभी पोर्टल्स और अन्य क्षेत्रों के इलेक्ट्रिकल ऑडिट का आह्वान किया। गुरुवार दोपहर तक, एयरलाइन कार्यालयों में संग्रहीत स्टेशनरी और बिजली के सामानों को कार्टूनों में भरकर बाहर निकाल दिया गया था। एयरलाइंस अधिकारी ने कहा कि सभी एयरलाइनों को सहयोग करने और अपने कार्यालयों और डेस्क को साफ करने के लिए कहा गया है।
अहम बातें
- आग लगने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन और सीआईएसएफ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सिक्यूरिटी चेक इन कर चुके यात्रियों को तुंरत ग्राउंड फ्लोर के बस बोर्डिंग एरिया में ले गये। वहीं टर्मिनल के भीतर के यात्रियों को बाहर की ओर व दूसरी ओर निकाला गया।
- एयरपोर्ट पर आग लगने की जानकारी एयरलाइंस कर्मी ने तुरंत दी और इस पर तुरंत कार्रवाई की गयी।
- आग लगने के बाद सीआईएसएफ कर्मी ने पैनल के पॉवर सप्लाई को चिह्नित कर तुरंत काटा। इससे आग और तेजी से नहीं फैल पायी।