जिस सैलून में सुजाता ने युवक की हेयर कटिंग की, उसी सैलून में पहुंच सौमित्र ने मारा अड्डा | Sanmarg

जिस सैलून में सुजाता ने युवक की हेयर कटिंग की, उसी सैलून में पहुंच सौमित्र ने मारा अड्डा

बांकुड़ा : विष्णुपुर संसदीय सीट फिलहाल भाजपा प्रार्थी सौमित्र खां और तृणमूल प्रार्थी सुजाता मंडल को लेकर लाइम लाइट में हैं। वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में सौमित्र खां के लिए उनकी पूर्व पत्नी सुजाता मंडल ने जनसंपर्क व प्रचार कर जीत दिलाई थी, लेकिन इस बार चुनाव में सौमित्र के विरुद्ध उनकी पूर्व पत्नी सुजाता को मैदान में उतार तृणमूल ने बड़ा दांव खेला है। वहीं माकपा ने इस सीट से शीतल चंद्र कैवर्त्य को उतार ताल ठोंक दिया है। इस सीट पर सौमित्र और सुजाता का आमना-सामना राजनीतिक महल के साथ-साथ आम जनता में कौतुहल का विषय बना हुआ है। पिछले दिनों तृणमूल प्रार्थी सुजाता मंडल कोतुलपुर में प्रचार अभियान के दौरान एक सैलून में जा पहुंची थीं। सैलून में नाई के हाथ से कैंची, कंघी लेकर एक युवक की हेयर कटिंग की थी, जो चर्चा का विषय बना था। बुधवार देर शाम भाजपा प्रार्थी सौमित्र खां प्रचार एवं एक क्लब द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने कोतुलपुर पहुंचे। वहीं जनसंपर्क के दौरान वह उसी सैलून जा पहुंचे जहां सुजाता ने हेयर कटिंग की थी। हालांकि सौमित्र किसी ग्राहक की हेयर कटिंग में नाई का हाथ तो नहीं बांटा लेकिन सैलून में कुछ वक्त अड्डा मारते हुए अपने पक्ष में प्रचार किया। सुजाता, सौमित्र के सैलून प्रेम राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। सौमित्र का सैलून में जाने को लेकर तृणमूल के एक स्थानीय नेता ने कहा कि सौमित्र खां को पता है कि विष्णुपुर की जनता तृणमूल के साथ है, इसलिए वह तृणमूल प्रार्थी का अनुसरण कर रहे हैं। वहीं सौमित्र ने कहा कि बीते 13 वर्षों से उनका जुड़ाव कोतुलपुर से है।

 

Visited 39 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर