कोलकाता: गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कोलकाता में भी रेलवे स्टेशनों और शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस चौकस है। पूर्व रेलवे की सुरक्षा टीम हाई अलर्ट पर है और रेलवे क्षेत्राधिकार में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए RPF और RPSF कर्मियों को कई स्थानों पर तैनात किया गया है। स्टेशनों, ट्रेन के डिब्बों, पटरियों और अन्य रणनीतिक बिंदुओं की चौबीस घंटे निगरानी जारी है। इस बारे में सीनियर डीएससी मनाेज कुमार सिंह के नेतृत्व में सियालदह डिवीजन में सुरक्षाबल मुस्तैद है।
स्टेशन पर यात्रियों द्वारा ले जाने वाले सामान को स्कैनर, खोजी कुत्तों के माध्यम से जांच की जाती है। सीनियर डीएससी अजय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में हावड़ा डिवीजन में भी सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। अजीमगंज, अंबिका कालना, सैंथिया, बर्दवान, नलहाटी, हावड़ा और कई अन्य स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
मालदह और आसनसोल डिविजन में भी कड़ी सुरक्षा
मालदह और आसनसोल डिवीजन में आरपीएफ भी चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रही है। पूर्व रेलवे आरपीएफ आईजी परमशिव ने सन्मार्ग को बताया कि परिसर और ट्रेनों की सुरक्षा के लिए आसनसोल से एक कंपनी RPSF (रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स) लायी गयी है। हावड़ा, कोलकाता, सियालदह समेत मंडल के ज्यादा यात्री वाले स्टेशनों पर अधिक संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं।