Panchayat Election : आमने-सामने हैं देवरानी-जेठानी | Sanmarg

Panchayat Election : आमने-सामने हैं देवरानी-जेठानी

नदिया : घर में साथ ही संभालती हैं सारा काम, मगर शाम होते ही एक दूसरे के विरुद्ध मुकाबले के लिए चुनावी मैदान में उतर जाती हैं तेहट्ट में सरकार परिवार की बड़ी बहू दीपाली सरदार और झरना सरदार। तेहट्ट ब्लॉक-2 के हांसपुकुरिया ग्राम पंचायत के नतिपोता ग्राम में इस चुनावी मुकाबले की खूब चर्चा हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम के 122 नंबर बूथ के तहत 1401 वोटर हैं जिनके लिए तृणमूल की ओर से बड़ी बहू दीपाली को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं भाजपा ने छोटी बहू झरना को प्रार्थी बनाया है।
तृणमूल कर्मी के रूप में सक्रिय
दीपाली के पति लक्ष्मण सरदार कई सालों से तृणमूल कर्मी के रूप में सक्रिय हैं। वहीं झरना का पति तापस सरदार भाजपा में सक्रिय है। सरदार परिवार का कहना है कि दोनों भाई के अलग-अलग पार्टी करने के बाद भी उनके परिवार में इसको लेकर कोई अशांति नहीं है। पारिवारिक संपर्क अपनी जगह है और राजनीतिक विचारधारा अपनी जगह। दीपाली का कहना है कि पति की इच्छा अनुसार ही वह तृणमूल की सक्रिय कर्मी के रूप में काम करने के बाद अब चुनाव लड़ रही है। गांव का विकास ही हमारा उद्देश्य है।
दोपहर से ही अपनी चुनावी मुहिम में जुट जाती हैं
दीपाली का कहना है कि वह बीमार सास की देखभाल कर, 8 साल की बेटी की सारी व्यवस्था और ​जिम्मेदारियों को पूरा कर दोपहर से ही अपनी चुनावी मुहिम में जुट जाती हैं। उसका कहना है कि हमने तृणमूल कर्मी के रूप में जो काम किया है उससे लोगों को पूरा समर्थन मिल रहा है। जीत मेरी ही होगी मैं आश्वस्त हूं। वहीं देवरानी झरना ने कहा कि उसका पति सक्रिय भाजपा कर्मी है, इस पार्टी से ही हमेशा उसकी आस्था रही है ​इसलिए जब उसे पार्टी से मौका मिला तो उसने जाने नहीं दिया। उसने कहा कि वह खूब मेहनत कर रही है, प्रचार के दौरान वह समझ रही है कि गांव के लोग परिर्वतन चाहते हैं अतः उसे भरोसा है कि लोग उसे ही यहां जीत दिलायेंगे।
व्यक्तिगत संपर्क पर कोई असर नहीं
भले ही देवरानी, जेठानी चुनावी मैदान में एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं मगर दोनों का कहना है कि इससे उनके व्यक्तिगत संपर्क पर कोई असर नहीं पड़ेगा। परिवार में दोनों ही अपनी जिम्मेदारियों के लिए समान रूप से एक दूसरे की मदद करती आयी हैं और करती रहेंगी।

 

Visited 106 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर