दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक की मौत | Sanmarg

दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक की मौत

Fallback Image

कोलकाता : कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाना इलाके में दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो जाने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृत व्यक्ति का नाम मनोज यादव (45) था। वह साउथ टैंगड़ा रोड का निवासी था। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 1.50 बजे जब मनोज उक्त इलाके से गुजर रहा था तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक ने उसके बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों बाइक को जब्त कर लिया है। हालांकि दूसरा बाइक सवार घटना के बाद से फरार है। पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही है।

Visited 58 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर