अब चिरंजीत ने किया राजनीति छोड़ने का इशारा | Sanmarg

अब चिरंजीत ने किया राजनीति छोड़ने का इशारा

कोलकाता : अपने विवादास्पद बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहने वाले बारासात के तृणमूल विधायक ने फिर कुछ ऐसा बयान दिया है जिससे फिर एक बाद बारासात के राजनीतिक माहौल में उथल-पुथल मच गयी है। दरअसल उन्होंने अब राजनीति छोड़ने की ओर से इशारा किया है।उन्होंने कहा कि जितनी बार मैं हाथ जोड़कर ममता बनर्जी से कहता हूं कि वो मुझे छोड़ दें। यह मेरा काम नहीं है, मैं इस युद्ध में नहीं हुं मगर ना जाने क्यों वे मुझे नहीं छोड़तीं। मगर इस बार मैं वादा करता हूं कि अब और नहीं। मैं इस बार छोड़कर ही रहूंगा। मैं अमेरिका में बेटी के पास जाकर बैठा रहूंगा। वापस आउंगा ही नहीं। यहां बता दें कि गुरुवार को ही भाजपा विधायक मुकुटमणि अधिकारी ने पार्टी बदल करते हुए तृणमूल ज्वाइन कर लिया। वहीं पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली भाजपा ज्वाइन कर राजनीतिक मैदान में कूद पड़े हैं। साथ ही कयास लगाये जा रहे हैं कि वे बारासात लोकसभा सीट पर भाजपा से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे माहौल में अब बारासात के तृणमूल विधायक का यह बयान भी कई और बातों की ओर इशारा कर रहा है।

 

Visited 61 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर