उत्तर 24 परगना: बीते साल मई महीने में दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया था। उस समय श्रद्धा का दोस्त आदिल ने उसके 35 टुकड़े कर दिये थे। इस वारदात ने देशभर के लोगों को झकझोर दिया था। कुछ इस तरह की ही वारदात अब पश्चिम बंगाल में भी सामने आई है। मध्यमग्राम में एक महिला की विभत्स हत्या उसके ही पति ने कर दी। जिसके बाद उसने शव के कई टुकड़े कर नहर में फेंक दिया। बता दें कि आरोपी पति ने ही पुलिस में पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पूरी वारदात का खुलासा हुआ।
आरोपी नूरुद्दीन ने नहर में फेंका शव
यह वारदात उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम के उत्तरी जोजरा गांव में हुई। आरोपी ने पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की भी कोशिश की। फिलहाल बारासात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आरोपी का इलाज जारी है। पुलिस की जांच में खबर लिखने तक मध्यमग्राम के उस नहर से महिला का शव के चेहरे का एक हिस्सा और हाथ का एक टुकड़ा बरामद किया है। इसके अलावा गले के नीचे से लेकर पेट तक का हिस्सा भी बरामद किया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि महिला का नाम सायरा बानो है। पति नूरुद्दीन मंडल ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके पहले उसे दो बैगों में भरा और फिर उसे नोई नहर में बहा दिया। किसी को शक न हो इसलिए उसने मध्यमग्राम थाने में लिखित रूप से अपनी पत्नी के लापता होने की सूचना भी दी।
पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई थी
कुछ दिन पहले नूरुद्दीन मंडल ने मध्यमग्राम पुलिस स्टेशन में डायरी दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी सायरा बानो नहीं मिल रही हैं। पुलिस जांच कर रही है। बाद में पुलिस की पूछताछ में पति नूरुद्दीन मंडल ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।
जमीन विवाद में की पत्नी की हत्या
बता दें कि सायरा बानो बीबी और नूरुद्दीन मंडल नामक दंपति के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। सायराबानो बीबी ने ज़मीन अपनी बेटी के पास रखी। लेकिन नूरुद्दीन उस जमीन को अपने नाम पर दर्ज कराना चाहता था। आरोप के मुताबिक इसी वजह से नूरुद्दीन मंडल ने सायराबानो बीबी की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने महिला की हत्या के बाद शव के 6 टुकड़े कर दिये थे।