Mamata Banerjee : आज सत्यनारायण पार्क में ममता बनर्जी की सभा | Sanmarg

Mamata Banerjee : आज सत्यनारायण पार्क में ममता बनर्जी की सभा

कोलकाता : चक्रवात का असर राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी पड़ा है। चक्रवात के कारण रविवार को कई कार्यक्रम रदद् हुए। वहीं आज सीएम ममता बनर्जी की बड़ाबाजार के सत्यनारायण पार्क में प्रस्तावित सभा है। सभा को लेकर तैयारी पूरी है तथा इस सभा के लिए तृणमूल के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। पिछले कुछ दिनों से विधायक विवेक गुप्त के नेतृत्व में तृणमूल के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता इस बैठक को सफल करने के लिए जी जान से लगाये हुए हैं। पूरा बड़ाबाजार और आसपास के इलाके तृणमूल के झण्डों और ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी के बैनर से पटे हैं। कोलकाता उत्तर से तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के समर्थन में तृणमूल सुप्रीमो द्वारा सभा करने की बात है। उल्लेखनीय है कि सातवें तथा अंतिम चरण के तहत कोलकाता उत्तर में भी 1 जून को मतदान है तथा इस लोक सभा क्षेत्र में लगभग 35% से अधिक हिन्दी भाषी मतदाता हैं।

Visited 287 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर