Loksabha Elections : इस दिन बंगाल आ रहे हैं पीएम मोदी | Sanmarg

Loksabha Elections : इस दिन बंगाल आ रहे हैं पीएम मोदी

छठे चरण के लिये फिर बंगाल आयेंगे पीएम
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। आगामी रविवार और सोमवार को राज्य में कुल 6 सभाएं करने की बात है। छठे चरण के कई केंद्रों में पीएम जा सकते हैं। प्रदेश भाजपा सूत्राें के अनुसार, छठे चरण के प्रचार के लिये रविवार को राज्य के 2 जगहों पर पीएम सभा करेंगे। पहली सभा बांकुड़ा में भाजपा उम्मीदवार सुभाष सरकार और इसके बाद विष्णुपुर में सौमित्र खां के समर्थन में पीएम सभा करेंगे। वहीं सोमवार को पीएम 4 सभाएं कर सकते हैं।पुरुलिया में भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्मयी सिंह महतो के अलावा पीएम तमलुक में अभिजीत गांगुली, घाटाल में हिरणमय चटर्जी, झाड़ग्राम में प्रणत टुडू और मिदनापुर में अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में सभा कर सकते हैं।

 

Visited 146 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर