Loksabha Elections : दो हेविवेट की टक्कर से गरमाया दिनहाटा, पुलिस के छूटे पसीने | Sanmarg

Loksabha Elections : दो हेविवेट की टक्कर से गरमाया दिनहाटा, पुलिस के छूटे पसीने

कूचबिहार : कूचबिहार के दिनहाटा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमले की घटना के विरोध में भाजपाईयों ने बुधवार को कूचबिहार जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। एसपी कार्यालय के सामने हजारों की संख्या में भाजपाई पहुंचे थे जिन्हें हटाने में पुलिस के पसीने छूट गये। इस दिन कूचबिहार जिला भाजपा कार्यलय के सामने से एक रैली निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों की परिक्रमा करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पहुंची। यहां प्रदर्शन के बाद भाजपा की ओर से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं भाजपा के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पहले से ही पुलिस चौकन्नी थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाये थे। भाजपा के प्रदर्शनकारी जब बैरिकेड तोड़ने का प्रयास कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। बाद में भाजपा के विधायकों व नेताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष सुकुमार राय, विधायक निखिल रंजन दे, मिहिर गोस्वामी, बरेन चन्द्र बर्मन समेत प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित थे।

इस बारे में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुकुमार राय ने कहा कि मंगलवार की रात को पार्टी प्रत्याशी निशीथ प्रमाणिक जब चुनाव प्रचार कर घर लौट रहे थे तो रास्ते में उदयन गुहा के नेतृत्व में तृणमूल के बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के बजाय उलटे भाजपा कार्यकर्ताओं पर ही लाठीचार्ज किया। इस घटना की कार्रवाई के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा गया।

 

Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर