Kolkata : कौन करेगा शादी? अवसाद में युवक ने कर ली आत्महत्या | Sanmarg

Kolkata : कौन करेगा शादी? अवसाद में युवक ने कर ली आत्महत्या

चेहरे पर पिम्पल्स होने से परेशान था युवक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : चेहरे पर पिम्पल्स और दाग होने के कारण युवक परेशान था। उसे डर सता रहा था कि अब उससे कोई शादी नहीं करेगा। इसके कारण वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त था और इसी कारणवश उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत सिनागॉग स्ट्रीट के कपड़े की दुकान की है। दुकान के बाथरूम से शुक्रवार की शाम को युवक का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतक का नाम संदीप शील (32) है। वह हुगली के रिसड़ा का रहनेवाला था। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर संदीप काम करने के लिए दुकान में पहुंचा था। दोपहर के समय वह बाथरूम गया। काफी देर तक उसके वापस नहीं आने पर जब सहकर्मी बाथरूम में पहुंचे तो उसे फंदे से लटकता पाया। उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला क‌ि वह बीते कुछ दिनों से अपने चेहरे पर हुए पिम्पल्स और दाग को लेकर पेरशान था। वह रोजाना घर में भी परिजनों से कहता था कि उसे कोई पसंद नहीं करेगा और उसकी तरफ कोई देखेगा भी नहीं। इसके कारण वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त था और उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Visited 184 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर