हुगली : अंधविश्वास के चलते बंडेल की हेमंत बोस कॉलोनी में अमानवीय घटना सामने आई है। इलाके में एक किशोर को आठ दिन से जंजीर से बांधकर रखा गया था। तेजी से प्रगति करते विज्ञान के युग में कुछ लोग अब भी अंध विश्वास के भरोसे और ढोंगी बाबा के जाल में फंसते जा रहे हैं और अपने अमूल्य जीवन को कंकाल बना रहे हैं। घटना की सूचना पाकर विज्ञान मंच के सदस्य और पुलिस किशोर के घर पहुंची और किशोर को जंजीर से मुक्त कराया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पिछले आठ दिनों से एक किशोर को भूत पकड़ने के कारण उसके घरवालों ने जंजीर से बांध रखा था। इलाज के नाम पर ओझा से जल और ताबीज पहना दिया,लेकिन किशोर को किंचित मात्र भी फायदा नहीं हुआ।