KMC UPDATE : हाथीबगान मार्केट में उड़ रही है केएमसी के नियमों की धज्जियां | Sanmarg

KMC UPDATE : हाथीबगान मार्केट में उड़ रही है केएमसी के नियमों की धज्जियां

त्योहारी सीजन का हवाला देकर हॉकर कर रहे हैं मनमानी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम ने गत वर्ष ही महानगर में सभी हॉकरों को स्टॉल से तिरपाल हटाने का निर्देश जारी किया था। इसके बाद गरियाहाट मार्केट में टीन शेड डाला स्थापित किए जाने के बाद महानगर के कई बाजारों में हॉकरों ने लकड़ी के डाला के स्थान पर निगम द्वारा अनुमति प्राप्त टीन शेड डाला लगा लिया है। केएमसी और टाउन वेंडिंग समिति ने इन टीन शेड डाला को तिरपाल से ढकने के लिए मना किया है। निर्देश का पालन करते हुए डाला लगाने वाले हॉकरों ने तिरपाल का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। हालांकि, तिरपाल की जगह अब चादर ने ले ली है। उत्तर कोलकाता के बिधान सरणी स्थित हाथीबगान इलाके में प्रवेश करते ही आपको चादरों से ढके कतारबद्ध दुकानें मिल जाएंगी जो निगम के नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं। तिरपाल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब हॉकर दुकान को ढकने के लिए चादर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
‘तेज धूप में कपड़े हो जाते हैं खराब इसिलिए लगा रहे हैं चादर’
हाथीबगान मार्केट के हॉकरों ने कहा कि वर्तमान समय में तेज धूप की वजह से बिक्री करने वाले कपड़ों की क्वालिटी खराब हो जाती है। जिस वजह से कई ग्राहक कपड़ा नहीं खरीदना चाहते और उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। ईद और पोइला बैशाख का त्योहार होने के कारण बाजार में अभी रौनक है। लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। ऐसे में कपड़ों की क्वालिटी खराब न हो इसी वजह से स्टॉल के पीछे चादर लगाना पड़ रहा है।
‘तिरपाल से कहीं ज्यादा खतरनाक है चादर’
बिधान सरणी स्थ‌ित एक स्थायी दुकानदार ने आरोप लगाया कि तिरपाल की जगह चादर का इस्तेमाल करने से स्थिति जस की तस बनी हुई है। दुकानदारों का आरोप है कि चादर का इस्तेमाल करने से बाजार की सुंदरता प्रभावित होने के साथ ही आग लगने की घटना में चादर तिरपाल से ज्यादा खतरनाक है।
फुटपाथ अतिक्रमण का गढ़ बनते जा रहा है हाथीबगान
महानगर में हॉकरों के हित की रक्षा करने के लिए तैयार की गई टाउन वेंडिंग समिति के नियम के तहत कोई भी हॉकर सड़क पर डाला नहीं लगा सकता। लेकिन हाथीबगान इलाके का एक हिस्सा वर्षों से इस नियम का उल्लंघन करते आ रहा है। आधी सड़क और आधे फुटपाथ पर स्थापित लकड़ी के स्टॉल के कारण न केवल पैदल राहगीर बल्कि वाहन चालकों को भी कार पार्किंग करने में असुविधा का सामना करना पड़ता है।
नियम उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेगा निगम
टाउन वेंडिंग समिति के सदस्य शक्तिमान घोष ने बताया कि टीन शेड डाला के पीछे निगम द्वारा विज्ञापन बोर्ड लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस परियोजना की शुरूआत जल्द ही गरियाहाट मार्केट से की जाएगी। विज्ञापन बोर्ड लगाए जाने के बाद कोई भी हॉकर डाला के पीछे चादर और तिरपाल नहीं लगा सकेंगे। वहीं अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ निगम ने एफआईआर दर्ज करने का निर्णय लिया है। नियम उल्लंघन करने वाले हॉकरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Visited 128 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर