कोलकाता : कालीपूजा से पहले श्रद्धालुओं को कालीघाट स्काईवॉक की सौगात मिल सकती है। नये टार्गेट के साथ काम अंतिम चरण में हैं। वैसे पहले भी तीन टार्गेट फेल हो चुका है, अब अगले टार्गेट को सफल बनाने की पूरी कोशिश जारी है। सभी निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं और उस परियोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है जो अतीत में कई समय सीमाओं से चूक चुकी हैं। सबकुछ ठीक रहा तो कालीपूजा से पहले सीएम ममता बनर्जी के हाथों काली घाट स्काईवॉक का उद्घाटन किया जायेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सन्मार्ग को बताया कि हमलोगों की पूरी कोशिश है कि 26 अक्टूबर तक काम पूरा कर लिया जाये। उसी अनुसार काम में तेजी है। हालांकि पिछले दो बार समय पर काम नहीं होने के कई कारण थे। कालीघाट एक व्यस्तम क्षेत्र है। वहीं आसपास कई मकान हैं। काम काफी सोच समझकर करना पड़ा है ताकि कहीं कोई परेशानी किसी को ना हो। मगर अब हम काम के अंतिम पड़ाव में है। हमें पूरी उम्मीद है कि कालीपूजा पर स्काईवॉक एक उपहार स्वरूप दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक किसी भी प्रोजेक्ट को हरी झंडी से पहले कई अहम पड़ावों से गुजरना पड़ता है। इनमें से एक है लोड टेस्टिंग यानी भार वहन क्षमता कितनी है। एक अधिकारी ने बताया कि कालीघाट स्काईवॉक की लोड टेस्टिंग हो गयी। हालांकि स्कॉईवॉक पर लोगों के आवागमन के लिए एक साथ कोई निर्धारित संख्या तय नहीं की गयी है।
मंदिर आने वालों के लिए ऐसे मिलेगी सहूलियत : एसपी मुखर्जी रोड-काली मंदिर रोड क्रॉसिंग और कालीघाट मंदिर के बीच 430 मीटर लंबा तथा 10.5 मीटर चौड़ा स्काईवॉक होगा। इससे भक्तों और पर्यटकों को कॉरिडोर से चलने और भीड़ भरी सड़क से बचते हुए कालीघाट मंदिर तक पहुंचने में बेहद ही सहूलियत होगी।