कोलकाता : कोलकाता में हवा में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण तापमान में हल्की वृद्धि देखी जा रही है। अलीपुर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि रात का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 19.8°C दर्ज किया गया। फिलहाल, तापमान 18-19°C के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में ठंड का असली एहसास दिसंबर के मध्य से पहले नहीं होगा। फिलहाल रात और सुबह के समय थोड़ी ठंड महसूस हो सकती है, लेकिन दिन के समय तापमान सामान्य रहेगा।मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो गहरे दबाव में बदल सकता है। हालांकि, इसका असर बंगाल पर नहीं पड़ेगा। यह कम दबाव का क्षेत्र तमिलनाडु और श्रीलंका के तटों की ओर बढ़ सकता है। फिलहाल, सर्द हवाओं के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
कोलकाता का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
कोलकाता में वर्तमान वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 195 है, जिसे “अस्वास्थ्यकर” श्रेणी में रखा गया है। PM2.5 प्रदूषक का मुख्य योगदान है। इसका असर सभी लोगों पर पड़ सकता है, जबकि संवेदनशील समूह के लोगों को अधिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कोलकाता में ठंड का एहसास अभी कुछ हफ्तों के लिए दूर है। लोगों को सुबह और रात में हल्की ठंड का अनुभव हो सकता है, लेकिन दिन में मौसम सामान्य रहेगा। वहीं, वायु प्रदूषण के चलते सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
….रिया सिंह