कोलकाता : अगले साल फरवरी के मध्य तक बहुप्रतीक्षित कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन हो सकता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दीघा में इस संबंध में घोषणा की जाने के बाद केएमसी ने स्काईवॉक के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने की कवायद तेज कर दी है। केएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि स्काईवॉक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। केएससी की सिविल इंजीनियरिंग टीम स्काईवॉक को अंतिम रूप देने में जुटी है। अधिकारी ने कहा, ‘हमारा प्राथमिक उद्देश्य अब कालीघाट हॉकर्स मार्केट के हॉकरों को हाजरा क्रॉसिंग के जेडी पार्क से हटाकर अस्थायी रूप से स्थानंतिरत करना है। गौरतलब है कि इसके पहले 28 अक्टूबर को स्काईवॉक का उद्घाटन किए जाने की योजना थी। सीएम ने अप्रैल में फिरहाद हकीम के साथ कालीघाट मंदिर का दौरा किया था और उनसे स्काईवॉक का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा था। मुख्यमंत्री ने कालीघाट मंदिर परिसर में डाला लगाने वाले हॉकरों के पुनर्वास के भी निर्देश दिए थे।
Kalighat Skywalk: फरवरी 2025 तक होगा कालीघाट स्काईवाक का उद्घाटन
Visited 20 times, 20 visit(s) today