Bengal Weather Update: फिर बदलने वाला है बंगाल का मौसम ? जानिए ताजा अपडेट | Sanmarg

Bengal Weather Update: फिर बदलने वाला है बंगाल का मौसम ? जानिए ताजा अपडेट

कोलकाता: बंगाल में जाते-जाते ठंड एक बार फिर आपको जैकेट-शॉल का इस्तेमाल करने के लिए विवश कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में अगले दो दिनों में तापमान में 1-2 डिग्री की कमी आने वाली है। इस दौरान बंगाल के पश्चिम और उत्तर जिलों में सर्दी का मिजाज जारी रहेगा।

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार शनिवार(17 फरवरी) की सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिसके बाद तापमान में थोड़ी कमी आएगी। कोलकाता में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, सोमवार से तापमान फिर बढ़ने लगेगा। कोलकाता में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बंगाल की खाड़ी में दबाव के कारण आने वाले दिनों में पूर्वी मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना।

मालदा समेत पहाड़ी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम ?

अगले दो दिनों तक  मालदा और उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में सुबह में कोहरा छाया रहेगा। लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, मौसम साफ हो जाएगा। अगले दो दिनों में तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी। इसके बाद पारा फिर चढ़ेगा। सोमवार से मौसम बदलने की संभावना है। मंगलवार से गुरुवार तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग समेत पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Visited 220 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर